script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

गिरफ्त में आया शातिर चोरों का गिरोह

Dec 1, 2018, 4:12 PM IST

पश्चिम रेलवे के वसई रोड रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो कि भीड़ भाड़ में यात्रियों के बैग का चेन को खोल कर उसमें से पर्स व कीमती समान चोरी करते है। 

यह रिकॉर्डिंग विरार रेलवे स्टेशन पर की गई। जब एक चोर स्टेशन पर चोरी करते समय सीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक चोर को पकड़ा। फिर उसकी निशानदेही पर दो और चोर गिरफ्तार किए गए। यह सभी चोर विरार के रहने वाले थे। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि अपने कंधे पर बैग लटकाये हुए एक आदमी जा रहा है। तभी चोर पीछे से बैग के चेन को खोल कर पर्स निकल कर फरार हो जाता है पर्स में 1800 रुपये नगद ओर एटीएम कार्ड था उस पर्स में एटीएम का पिन भी था। जिससे चोरो ने एटीएम मशीन में जाकर 11 हजार ओर भी निकल लिए। 

वसई रेलवे पुलिस ने इन चोरो को 24 घंटे के अंदर ही पकड़  लिया।