सोने चांदी से ज्यादा प्याज पर हाथ साफ कर रहे हैं चोर

By Team MyNation  |  First Published Nov 29, 2019, 12:46 PM IST

ताजा मामला गुजरात से आया है। जहां चोरों ने सोने चांदी या फिर पैसे में हाथ साफ नहीं कर रहे हैं बल्कि चोरों प्याज की चोरी कर रहे हैं।  ये घटना गुजरात के सूरत शहर के पालनपुर पाटिया क्षेत्र की है। जहां चोरों ने एक दुकान से पच्चीस हजार रुपए मूल्य का प्याज चोरी किया है।

नई दिल्ली। वाह से प्याज। एक तरह सरकार के लिए आफत बना हुआ है वहीं महंगे कीमत पर प्याज खरीदने वाले व्यापारियों के लिए भी जी का जंजाल बन गया है। प्याज की अहमियत अब सबसे लिए बढ़ गई है चाहे सरकार, आम आदमी या फिर चोर। चोरों को अब चोरी के लिए नया उत्पाद प्याज मिल गया है। लिहाजा देश में अब चोरों ने प्याज को चोरी करना शुरू कर दिया है। ताकि महंगे कीमत पर इसे आसानी से बेचा जा सका और वह भी बिना किसी झंझट के।

ताजा मामला गुजरात से आया है। जहां चोरों ने सोने चांदी या फिर पैसे में हाथ साफ नहीं कर रहे हैं बल्कि चोरों प्याज की चोरी कर रहे हैं।  ये घटना गुजरात के सूरत शहर के पालनपुर पाटिया क्षेत्र की है। जहां चोरों ने एक दुकान से पच्चीस हजार रुपए मूल्य का प्याज चोरी किया है। यहां पर आढ़त के कर्मचारी ने बताया कि दुकान में 50-50 किलो के प्याज के पांच बोरे रखे थे लेकिन जब सुबह दुकान खोली तो दुकान से प्याज के बोरे गायब थ। हालांकि इस मामले में स्थानीय थाने ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

असल में गुजरात में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। लिहाजा अब चोरों ने इस महंगे उत्पाद की चोरी करना शुरू कर दिया है। हालांकि ज्यादातर मामलों में ये सिर्फ मीडिया कि सुर्खियां बन रहे हैं। वहीं कल कोलकाता में भी इस तरह का मामला सामने आया था। यहां राज्य के पूर्वी मिदनापुर इलाके के सूतहाट में सब्जी की दुकान से भी प्याज गायब था। क्योंकि चोरों ने प्याज पर हाथ साफ किया था। दुकान ने बताया कि रात में दुकान में प्याज की बोरी रखी गई थी।

लेकिन जैसे ही सुबह दुकान खोली तो गल्ला सही था। लेकिन दुकान से प्याज गायब था। चोरों ने दुकान से 50 हजार की प्याज के अलावा लहसुन और अदरक भी चुराया है। बाजार में इन दिनों प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है। कुछ दिन पहले ही लखनऊ में चोर ने दुकान से टमाटर चुराया था। क्योंकि उस वक्त बाजार में टमाटर की कीमत भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम पार हो गई थी।
 

click me!