कभी राहुल गांधी के पीएम बनने के लिए इस एक्ट्रेस ने रखा था व्रत, अब दी नसीहत

By Team MyNation  |  First Published Jul 7, 2019, 9:10 PM IST

टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वनवास तो भगवान राम ने भी काटा था, लेकिन उसके बाद विजय मिली थी। राहुल गांधी के पक्ष में उतरते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम को वनवास जाना पड़ा था। लिहाजा वह कुछ समय से लिए ब्रेक लेते हैं तो ठीक है।

कभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री बनने के लिए व्रत रखने वाली टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वनवास तो भगवान राम ने भी काटा था, लेकिन उसके बाद विजय मिली थी। राहुल गांधी के पक्ष में उतरते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम को वनवास जाना पड़ा था। लिहाजा वह कुछ समय से लिए ब्रेक लेते हैं तो ठीक है।

कभी राहुल गांधी से प्यार करने का दावा करने वालीं टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा एक बार फिर मीडिया में चर्चा बनी हुई है। माहिरा राहुल गांधी की बड़ी प्रशंसक है और कई बार उनके समर्थन के बयान भी दे चुकी है। लेकिन एक बार फिर माहिरा ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि पॉलीटिक्स बहुत गंदी चीज है और राहुल गांधी एक भावुक इंसान हैं।

वह आज के दौर की गंदी राजनीति का शिकार हो गए हैं। फिलहाल राहुल गांधी अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में हैं तो फिल्म उद्योग में उनके समर्थक भी राहुल गांधी को अपना समर्थन दे रहे हैं। कभी राहुल गांधी को प्यार करने का दावा करने वाली माहिका शर्मा राहुल गांधी को अपना समर्थन देकर फिर से सोशल मीडिया में चर्चा में है।

माहिरा ने लिखा है कि मैं उदास हूं लेकिन मैं जानती हूं कि उनकी रगों में गांधी परिवार का खून है। राहुल गांधी जल्द ही महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तरह जीत हासिल करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भगवान राम और पांडवों को भी कुछ समय के लिए दूर जाना पड़ा था लेकिन सच्चाई ये है कि हमेशा सच की जीत होती है।

माहिरा ने लिखा है कि वह राहुल गांधी के साथ हैं और उनका कुछ समय के लिए ब्रेक लेना ठीक है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले माहिका शर्मा ने राहुल गांधी के समर्थन में व्रत रखा था ताकि वह देश के प्रधानमंत्री बनें। हालांकि इसके बाद माहिरा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम नरेन्द्र मोदी भारत को बलात्कार मुक्त और आतंकवाद मुक्त देश बनाएंगे।

click me!