mynation_hindi

मसूद अजहर पर बोले पीएम मोदी, 'ये महज शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या'

Published : May 01, 2019, 09:50 PM IST
मसूद अजहर पर बोले पीएम मोदी, 'ये महज शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या'

सार

पीएम मोदी ने जयपुर में एक रैली में कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व समुदाय भारत के साथ खड़ा रहा, इसके लिए मैं पूरे भारत की तरफ से, हर मानवतावादी की तरफ से विश्व समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतोष जताया है। इस खबर के आने के बाद पीएम मोदी जयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। पीएम ने इसमें संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर हुए फैसले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इसे बड़ी सफलता बताया और कहा, 'यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे-आगे देखिए क्या होता है।' पीएम ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व समुदाय भारत के साथ खड़ा रहा, इसके लिए मैं पूरे भारत की तरफ से, हर मानवतावादी की तरफ से विश्व समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, अभी-अभी न्यूयॉर्क से खबर आई है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर सहमति बनी है। यह संतोष का विषय है। देर से आए, दुरुस्त आए। पीएम ने पूर्व की कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, एक समय जब देश में रिमोट कंट्रोल की सरकार थी, तब पीएम की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती थी और आज देश ने देखा कि संयुक्त राष्ट्र में क्या हुआ। कैसे देश की सवा सौ करोड़ जनता संयुक्त राष्ट्र में दहाड़ रही है। पीएम ने कहा, ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार है। आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। आगे आगे देखिए, होता है क्या। उन्होंने कहा, ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है। आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है। 

माहौल में महामिलावट न करें विपक्ष

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, 'जब यह काम चल रहा था तब 'नामदार' ट्वीट करके खुश होते थे। मोदी का मजाक उड़ाते थे लेकिन आज इतने दिनों बाद मैं मजाक उड़ाने वालों से कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की सफलता है।' उन्होंने कहा, 'आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। आज देश में जो उत्साह का माहौल बना है, मेरी प्रार्थना है कि इस माहौल में कोई राजनीतिक दल मिलावट न करे।'

पीएम मोदी राहुल गांधी के उस ट्वीट का हवाला दे रहे थे, जो उन्होंने पिछली बार मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में चीन द्वारा अड़ंगा डालने के बाद किया था।

पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा भारत का पानी

पीएम ने पाकिस्तान को जाने वाले पानी का जिक्र करते हुए कहा, सिंधु नदी के संबंध में, पानी के संबंध में पाकिस्तान के साथ जो समझौता था और दिल्ली में सरकारें सोती रहीं। हमारे हक का पानी पाकिस्तान में जाता रहा। मैं अब एक बूंद पानी नहीं जाने दूंगा। जिस पानी पर हमारे किसान का हक है, मैं अब उसे पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण