ये खबर है आपके लिए जरूरी, टिकट आरक्षण के नियमों में किया गया बड़ा बदलाव

By Team MyNationFirst Published Oct 7, 2020, 11:28 AM IST
Highlights

 फिलहाल ट्रेनों का संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करने की योजना है। पिछले दिनों ही रेलवे ने कई तरह के बदलाव किए थे।  जिनका फायदा यात्रियों को मिल रहा है।  वहीं रेलवे आधुनिक तकनीक के जरिए कई अन्य और फैसले लेने की योजना पर काम कर रही है।

नई दिल्ली। ये खबर आपके लिए सबसे जरूरी है क्योंकि रेलवे ने आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है।  इस बदलाव के तहत रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन अथवा टिकट खिड़की से टिकट बुक बंद करना है। इसके बाद वेटिंग लिस्ट यात्रियों को आखिरी वक्त तक सीट आरक्षण का मौका मिलेगा।

रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के छूटने से महज आधे घंटे पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि रेलवे आरक्षण का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से चार घंटे पहले जारी करता है। इससे यात्रियों को फायदा होगा।  रेलवे के मुताबिक दूसरा चार्ट जारी करने का मकसद खाली सीटों पर ऑनलाइन अथवा टिकट खिड़की से टिकट बुक बंद करना है। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा। वहीं रेलवे के इस फैसले के बाद ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी बंद होगी।  क्योंकि अकसर टीटीई ट्रेनों में खाली सीटों को लेकर फैसला खुद करते हैं और कई बार इन सीटों को महंगी कीमत पर देने के मामले सामने आए हैं।

असल में रेलवे ने कोरोना महामारी के के बीच स्पेशल ट्रेनों के खुलने के दो घंटे पूर्व दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई फैसला किया था और 11 मई 2020 को स्पेशल ट्रेनों लिए दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने के नियमों में बदलाव किया है। फिलहाल रेलवे की पटरियों पर केवल पौने पांच सौ ट्रेनें ही चला रहा है जबकि सामान्य समय में कुल 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। फिलहाल ट्रेनों का संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करने की योजना है। पिछले दिनों ही रेलवे ने कई तरह के बदलाव किए थे।  जिनका फायदा यात्रियों को मिल रहा है।  वहीं रेलवे आधुनिक तकनीक के जरिए कई अन्य और फैसले लेने की योजना पर काम कर रही है।

click me!