वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी

By Team MyNationFirst Published Dec 5, 2018, 10:51 AM IST
Highlights

मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र को मंदिर को बम धमाके से उड़ाने से जुड़ा पत्र मिला है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस बार साल 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा साथ ही यह भी कहा गया है कि इस धमकी को हल्के में लेने की गुस्ताखी न की जाए।

वाराणसी— बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

चिट्ठी में 2006 में वाराणसी में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है।

बताया जा रहा है कि मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र को मंदिर को बम धमाके से उड़ाने से जुड़ा पत्र मिला है। सोमवार की रात को मिले पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस बार साल 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा।

 साथ ही यह भी कहा गया है कि इस धमकी को हल्के में लेने की गुस्ताखी न की जाए। संकटमोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी के बाद वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खबरों के अनुसार अभी तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि साल 2006 में संकटमोचन मंदिर और वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर धमाका किया गया था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी के बाद लंका थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंदिर के महंत ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय, आईबी और एडीजी जोन को इसकी जानकारी दी।
 

click me!