सिद्धू के सर पर एक करोड़ का ईनाम

Team MyNation  | Published: Dec 5, 2018, 4:16 PM IST

आगरा में नवजोत सिंह सिद्धू का सिर कलम करने पर एक करोड़ का इनाम रखा है। यह ऐलान हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने किया है। इस दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने सिद्धू के आगरा आने पर बोटी बोटी काट देने की धमकी भी दी है। सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने राजस्थान में चुनावी रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी ने राजा मंडी चैराहे पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन लोगों का आरोप है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पकिस्तान से कनेक्शन है। वह पाकिस्तान की तारिफ करते है हिन्दुस्तान की बुराई करते है। ऐसे पाकिस्तान दलाल को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।