प्रचार में उतरे भोजपुरी सुपर स्टार, कोई गीतों से तो कोई अदाकारी से लुभा रहा है मतदाताओं को

By Team MyNation  |  First Published May 15, 2019, 11:35 AM IST

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होना है। बीजेपी ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के तमाम दिग्गज इन तेरह सीटों पर डेरा डाले हुए हैं। ताकि पूर्वांचल आसान से फतह की जा सके। खासतौर से गोरखपुर और वाराणसी मंडल में। जहां बीजेपी ने इसे केंद्र बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में रण बने यूपी के पूर्वांचल में तीनों भोजपुरी सुपर स्टार भारतीय जनता पार्टी का प्रचार में जुटे हैं। मनोज तिवारी, दिनेश यादव निरहुआ के साथ ही गोरखपुर से प्रत्याशी रविकिशन इस भोजपुरी भाषी बेल्ट में प्रचार में जुटे हैं। इन तीनों की रैलियों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। फिलहाल विपक्षी दल बीजेपी की इस रणनीति से काफी पीछे हैं। 

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होना है। बीजेपी ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के तमाम दिग्गज इन तेरह सीटों पर डेरा डाले हुए हैं। ताकि पूर्वांचल आसान से फतह की जा सके। खासतौर से गोरखपुर और वाराणसी मंडल में। जहां बीजेपी ने इसे केंद्र बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी 12 मई को दिल्ली में हुए मतदान के बाद यूपी पहुंच गये हैं जबकि आजमगढ़ से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ' भी वाराणसी और गोरखपुर में डेरा डाले हुए हैं। इन तीनों सुपर स्टोरों की हर चुनावी रैली में बड़ी डिमांड है।

आजमगढ़ में निरहुआ की सभाओं में खासी भीड़ देखने को मिली थी। वह वहां से अखिलेश यादव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।यूपी के पूर्वांचल 13 सीटों में 19 मई को मतदान होना है। इन स्टार प्रचारकों की अहम भूमिका को बीजेपी ने समझ लिया है। लिहाज हर सीट के आधार पर इन रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है।

मनोज तिवारी रोज दो से तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे हैं जबकि निरहुआ भी इस मामले में पीछे नहीं है। यही नहीं बीजेपी के पक्ष में इन भोजपुरी सुपर स्टारों के करीबी भी प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी के लिए पवन सिंह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि विपक्षी दलों की रैलियों में कोई भी फिल्म स्टार नहीं दिखाई दे रहा है।

click me!