लद्दाख में बर्फीला तूफान, ट्रक समेत 10 लोग दबे; तीन शव निकाले गए

Gursimran Singh |  
Published : Jan 18, 2019, 03:21 PM IST
लद्दाख में बर्फीला तूफान, ट्रक समेत 10 लोग दबे; तीन शव निकाले गए

सार

पारा शून्य से 15 डिग्री कम होने की वजह से राहत ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। इस तूफान में कुछ और गाड़ियों के फंसे होने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर में लद्दाख के खारदुंग ला क्षेत्र में एक ट्रक के शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग लापता हैं। बीआरओ ने बर्फ में लोगों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर अपने कर्मचारियों एवं मशीनरी को राहत कार्य में लगाया है।

यहां पारा शून्य से 15 डिग्री कम होने की वजह से राहत ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। इस तूफान में कुछ और गाड़ियों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।  

"

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सुबह सात बजे हिमस्खलन की चपेट आ गया। ट्रक में 10 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, ‘अब तक, तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना एवं एसडीआरएफ  के कर्मी भी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली