Feb 4, 2019, 2:14 PM IST
छत्तरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के वन क्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले शिकार करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस दौरान एक आरोपी ने तालाब में से भागने की कोशिश की लेकिन वन विभाग के कर्मचारी पप्पू दीपांकर ने अपनी जान की परवाह किए बिना आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी तीन आरोपियों को वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। जिन्हें पूछ-ताछ के बाद जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। इन आरोपियों के पास से सुअर का कच्चा मांस, शिकार करने का सामान सहित संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं।