जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने फिर मार गिराए तीन आतंकी, 19 दिन में 35 आतंकी ढेर

By Team MyNation  |  First Published Jun 26, 2020, 1:04 PM IST

जानकारी के मुताबिक राज्य के त्राल सेक्टर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और तीन आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और इसके साथ ही पिछले 19 दिनों में सुरक्षा बलों ने 35 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि पिछले एक हफ्ते के दौरान सुरक्षा बलों   8 आतंकियों को भी ढेर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य के त्राल सेक्टर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और तीन आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं सुरक्षा बलों को जून के महीने  में बड़ी कामयाबी मिली है और महज 19 दिनों सुरक्षा बलों ने  35 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिला था कि त्राल सेक्टर में आतंकी छिपे हुए हैं और किसी हमले की साजिश कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया।  

इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू ही किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। इस हफ्ते श्रीनगर और पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया था। वहीं  पिछले  19 दिनों में सुरक्षा बलों ने 35 आतंकियों को ढेर किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 110 आतंकियों को मार गिराया है और इसमें कई आतंकी संगठनों के कमांडर शामिल हैं।  पुलिस के मुताबिक राज्य के दक्षिण कश्मीर में 125 छिप हैं और इसमें 25 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं।
 

click me!