असल में ओडिशा विधानसभा में बीजेपी मुख्य व्हिप चरण मांझी ने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाया। मांझी तीन बार से कियोनझार के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में अब तक घर आवंटित नहीं होने की वजह से वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि विधायक की शपथ लेने के एक महीने के बाद भी उन्हें घर नहीं मिला है और वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं।
अकसर नेता एक बार में विधायक बनने पर पॉश इलाके में बंगला खरीद लेते हैं लेकिन ओडिशा में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जहां भारतीय जनता पार्टी के तीन बार से विधायक फुटपाथ पर सोने को मजबूर है। क्योंकि नवीन पटनायक सरकार ने उन्हें न तो कोई बंगाल आवंटित किया है और न ही कोई सरकारी गेस्ट हाउस में उन्हें दिया है।
ओडिशा में बीजेपी के विधानसभा में मुख्य व्हिप मोहन चरण मांझी आजकल फुटपाथ में सो रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को दी और अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि वह तीन बार से विधायक हैं और उन्हें अभी तक राज्य सरकार ने मकान आवंटित नहीं किया है।
यहीं नहीं उन्हें राज्य संपत्ति विभाग ने किसी गेस्ट हाउस में कमरा तक नहीं दिया है। जिसके कारण वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। मांझी ने कहा कि फुटपाथ में सोने के कारण उनका फोन की चोरी हो गया और उनके निजी सचिव पर भी कुछ लोग हमला कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने गृह विभाग क अपर मुख्य सचिव को भी बताया और कहा कि उन्हें कमरा आवंटित कर दें तो उन्होंने भी उनकी एक नहीं सुनी। असल में ओडिशा विधानसभा में बीजेपी मुख्य व्हिप मोहन चरण मांझी ने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाया। मांझी तीन बार से कियोनझार के विधायक हैं।
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में अब तक घर आवंटित नहीं होने की वजह से वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि विधायक की शपथ लेने के एक महीने के बाद भी उन्हें घर नहीं मिला है और वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। फिलहाल विधानसभा के अध्यक्ष एस एन पात्रो उनसे इस बारे में बात करने करने के अपने कक्ष में बुलाया और कहा कि आपकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। राज्य में बीजू जनता दल की सरकार है और बीजेपी यहां पर मुख्य विपक्षी दल है। राज्य में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव हुए थे। जिसके बाद राज्य में बीजेडी ने नवीन पटनायक की अगुवाई में सरकार बनाई।