बैतूल में सड़क पर घूम रहा है खतरनाक बाघ

Dec 4, 2018, 5:37 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में पिछले 3 दिनों से एक बाघ घूम रहा है। यह बाघ सारणी इलाके में सड़कों पर देखा गया है। लेकिन अब तक वन विभाग इसे पकड़ नहीं पाया है। 
हालांकि वन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं लेकिन अभी तक बाघ को नही पकड़ा जा सका है। खास बात यह है कि यह बाघ लगातार रिहायशी इलाकों में ही घूम रहा है। वह जंगल की ओर भी नहीं जा रहा है। 
बाघ के डर से सारणी, पाथा खेड़ा, बगडोना, शोभापुर के हजारो निवासी अपने घर से निकल नहीं रहे हैं। 
बाघ को सबसे पहले शनिवार शाम पॉवर हाउस के गेट नंबर 1 पर देखा गया। जिसके बाद से उसे चार बार रिहायशी इलाके में देखा जा चुका है। 
बाघ को पकड़ने के लिए 9 कैमरे और आधा दर्जन पिंजरे लगाए गए हैं। लेकिन फिर भी उसे पकड़ा नही जा सका है। सोमवार की रात शेर फिर एक बार सड़क पर निकल आया और चलते चलते नाले के समीप उत्तर गया।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बाघ पिछले तीन दिनों में दस मवेशियों को मार चुका है।