पन्ना में रोड पर टहलता नजर आया शेर (वीडियो)

dhananjay Rai  | Published: Feb 4, 2019, 3:02 PM IST

पन्ना—मध्य प्रदेश के पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि अब बाघ टाइगर रिजर्व से निकलकर रोड पर नजर आ रहे हैं। यही नजारा आज सुबह पन्ना के लोगों को दिखा जब नेशनल हाईवे 75 पर एक वाघ हरसा गेट के सामने से रोड क्रॉस करते हुए लोगों को नजर आया। बाद में वहां पर मौजूद लोगों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद किया।