कीमती सागौन बरामद किया गया

Team MyNation  | Published: Feb 9, 2019, 4:16 PM IST

यूपी के नरसिंहपुर से दो लाख से अधिक का सागौन एवं 20 लाख का डंफर सागौन की तस्करी करते पकड़ा गया। इसके साथ दो आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। 
यह लोग गोरखपुर के जंगलों से अवैध कटाई कर डंपर में गिट्टी के नीचे सागौन दबाकर ले जा रहे थे। तस्करी मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने जिला मुख्यालय के बिपतपुरा के पास उसे पकड़ लिया। यह कार्रवाई नरसिंहपुर वन विभाग ने की।