mynation_hindi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू से एयपोर्ट पर दो किलो सोना जब्त?

Published : Mar 19, 2019, 12:42 PM ISTUpdated : Mar 20, 2019, 03:51 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू से एयपोर्ट पर दो किलो सोना जब्त?

सार

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और विधायक की पत्नी को कोलकाता एयरपोर्ट में दो किलोग्राम सोने का साथ पकड़ा गया है। वह थाई एयरवेज की प्लाइट से बैंकॉक से कोलकाता आ रही थी। भाजपा ने इस पर राज्य सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और विधायक की पत्नी को कोलकाता एयरपोर्ट में दो किलोग्राम सोने का साथ पकड़ा गया है। वह थाई एयरवेज की प्लाइट से बैंकॉक से कोलकाता आ रही थी। भाजपा ने इस पर राज्य सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। अभिषेक बनर्जी को टीएमसी में ममता के बाद सबसे ताकतवर माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक टीएमसी में दूसरे दर्जे की हैसियत रखने वाले अभिषेक बनर्जी की पत्नी को एयरपोर्ट पर दो किलो सोने के साथ पकड़ा गया। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा उनको पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस और कस्टम में बीच विवाद हो गया। क्योंकि पकड़े जाने वाली महिला राज्य में सत्ताधारी बड़े नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक बनर्जी की पत्नी थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से कोलकाता आयी और जब कस्टम के अधिकारियों ने उनकी चेकिंग की तो उससे दो किलोग्राम सोना जब्त किया गया। महिला ने तुरंत अपनी पति को बुलाया और इसके बाद वहां पर कोलकाता पुलिस भी पहुंच गयी। हालांकि बाद में कस्टम और पुलिस ने आपसी सहमति से इस मामले को सुलझाया।

कस्टम विभाग के सूत्रों ने माय नेशन से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक वो महिला टीएमसी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले अभिषेक बनर्जी की पत्नी है और बनर्जी को पार्टी में अघोषित तौर पर ममता बनर्जी के बाद माना जाता है। बनर्जी बंगाल में विधायक भी हैं। इस बारे में माय नेशन ने अभिषेक बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। 

इस घटना के बाद भाजपा नेताओं से टीएमसी पर कटाक्ष करने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने ट्विट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपना चेहरा बचाने के लिए स्थानीय पुलिस कस्टम ने इस मामले का पटाक्षेप किया है। उनके साथ ही इस मामले में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो भी कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए क्योंकि जो महिला पकड़ी गयी थी वह दक्षिण कोलकाता की रहने वाली है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित