आज सूरत से लखनऊ लाए जाएंगे कमलेश तिवारी मर्डर के तीन आरोपी

By Team MyNationFirst Published Oct 21, 2019, 10:27 AM IST
Highlights

हालांकि यूपी पुलिस का दावा है कि इस मामले को सुलझा लिया गया है। लेकिन हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कमलेश तिवारी का परिवार कल ही राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल चुका है। परिवार का साफ कहना था कि राज्य सरकार हत्यारों को फांसी दिलाए। 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीन आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही है। गुजरात एटीएस ने इन तीनों को सूरत में गिरफ्तार किया है। हालांकि इस हत्याकांड में शामिल दो हत्यारे अभी तक फरार हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में कई राज्यों में छापे मार रही है। लेकिन यूपी पुलिस इस मामले में अभी खाली हाथ है। 

हालांकि यूपी पुलिस का दावा है कि इस मामले को सुलझा लिया गया है। लेकिन हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कमलेश तिवारी का परिवार कल ही राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल चुका है। परिवार का साफ कहना था कि राज्य सरकार हत्यारों को फांसी दिलाए। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को दो हत्यारों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार रात को ही गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और इन तीनों ने अपनी गुनाह भी कबूल कर लिया था।

इन तीनों अपराधियों को मोहसिन शेख, फैजान और राशिद पठान को आज पुलिस लखनऊ लेकर आ रही है। इन तीनों आरोपियों पुलिस पूछताछ करेगी और इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद कोर्ट इनकी कस्टडी लेने का प्रयास करेगी। हालांकि यूपी पुलिस कमलेश तिवारी की पत्नी की प्राथमिकी के आधार पर बिजनौर से मोहम्मद मुफ्ती नईम काजमी और इमाम मौलाना अनवारुल हक को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

इन दोनों ने ही कमलेश तिवारी पर 51 लाख रुपये का इनाम रखा था। कमलेश तिवारी के विवादित बयान के बाद इन दोनों ने ऐलान किया था कि जो भी कमलेश तिवारी का सिर कलम करेगा उसे ये 51 लाख रुपये देंगे। हालांकि उस वक्त राज्य में सपा सरकार थी। जिसके कारण इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जबकि हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। पहले ही हिरासत में ले चुकी है।

click me!