जुलाई 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद आतंकवाद के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन 'ऑलआउट' शुरू किया था। खुफिया एजेंसियों ने जून 2017 में कश्मीर में सक्रिय टॉप आतंकवादी कमांडरों की एक सूची जारी की थी।
सेना ने कश्मीर घाटी में सक्रिय टॉप 10 आतंकी कमांडरों का खात्मा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए सेना का ऑपरेशन ऑलआउट पूरी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जुलाई 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद आतंकवाद के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन 'ऑलआउट' शुरू किया था। खुफिया एजेंसियों ने जून 2017 में कश्मीर में सक्रिय टॉप आतंकवादी कमांडरों की एक सूची जारी की थी।
सेना की मोस्ट वांटेड सूची में शीर्ष आतंकी कमांडरों में जाकिर मूसा और रियाज नायकू ही बचे हैं। भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 20 महीने की अवधि में दस शीर्ष आतंकवादी कमांडरों को मार गिराया है।
1. जुनैद मट्टू उर्फ कंदरू
16 जून, 2017 को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अरवानी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जुनैद मट्टू को मार गिराया। जुनैद लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था और कुलगाम का जिला कमांडर था। वह 18 साल की उम्र में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
2. बशीर अहमद वानी उर्फ लश्करी
जुनैद मट्टू के लगभग 15 दिन बाद ही सुरक्षा बलों ने सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले आतंकवादी बशीर अहमद वानी उर्फ लश्करी को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने पहली जुलाई 2017 को अनंतनाग जिले के ब्रेंटी इलाके में हुई मुठभेड़ में उसका खात्मा किया।
3. वसीम अहमद शाह उर्फ ओसामा
13 अक्टूबर, 2017 को पुलवामा जिले के लिटर इलाके में वसीम अहमद शाह उर्फ ओसामा सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया था। बुरहान वानी के खात्मे के बाद 2016 की कश्मीरर घाटी में फैली अशांति के पीछे कॉलेज ड्रॉपआउट से आतंकी बना ओसामा ही था। उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था।
4. अबू दुजाना उर्फ हाफिज
आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले अबू दुजाना उर्फ हाफिज को 'कॉर्डन ब्रेकर' भी कहते थे। 01 अगस्त 2017 को पुलवामा जिले के हाकरीपोरा इलाके के हुई मुठभेड़ में दुजाना मारा गया। पाकिस्तानी आतंकवादी अबु दुजाना दक्षिण कश्मीर में लश्कर का चेहरा था।
5. अबु हमास
ए++ कैटेगिरी में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी अबू हमास 17 मार्च 2018 को खानमोह में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था। जैश-ए-मोहम्मद का यह कमांडर जाकिर मूसा के अंसार गजवत उल हिंद में शामिल हो गया था। हिजबुल मुजाहिदीन से अलग होकर जाकिर मूसा ने यह संगठन बनाया है। इसे कश्मीर में इस्लामिक स्टेट का मुखौटा बताया जाता है।
6. सद्दाम पाडर उर्फ जैद
2013 में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ सद्दाम पाडर बुरहान वानी का करीबी था। 06 मई 2018 को शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाडर मारा गया।
7. शौकत अहमद
पाकिस्तानी आतंकवादी शौकत अहमद लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था। वह 05 मई 2018 को श्रीनगर के चट्टाबल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।
8. यासीन इट्टू
14 अगस्त 2018 को शोपियां जिले के अवनेरा इलाके में ए++ श्रेणी के हिजबुलआतंकवादी मोहम्मद यासीन इट्टू को मार गिराया गया। हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर इटू वर्ष 1996 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। वह बुरहान वानी की मौत के बाद से हिजबुल का सबसे सक्रिय आतंकी था।
9. अल्ताफ अहमद काचरू
29 अगस्त, 2018 को अनंतनाग में सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अल्ताफ अहमद कचरू को मारने में कामयाबी मिली। उसके सिर पर 12.5 लाख रुपये का इनाम था। वह हिजबुल के सबसे लंबे समय से सक्रिय आतंकियों में से एक था।
10. जीनत उल इस्लाम
12 जनवरी, 2019 को सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन अल बद्र के ऑपरेशनल कमांडर और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) बनाने में माहिर जीनत-उल-इस्लाम को कुलगाम एनकाउंटर में मार गिराया। वह कश्मीर घाटी के शीर्ष आतंकवादियों में से एक था और कई मुठभेड़ों से सुरक्षित भागने में सफल रहा था।