mynation_hindi

भांजे के साथ भागने से पहले महिला ने चिट्ठी लिखकर पति को दिया तीन तलाक

Published : Sep 09, 2018, 12:41 AM IST

हरियाणा के यमुनानगर में तीन तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला पति को छोड़कर अपने भांजे कं संग फरार हो गई। भागने से पहले उसने लेटर पर तीन तलाक लिख दिया था।
 

फरार महिला के पांच बच्चे थे जिनमें दो की मौत हो चुकी है। एक बच्चा डेढ़ साल का है। महिला तो तीन तलाक का हवाला देकर चले गई लेकिन मौलवी महिला द्वारा दिए गए तलाक को मानने के लिए तैयार नही हैं।


यमुनानगर के जठलाना के नांगल गांव में साजिया पति अब्बास के साथ ही रह रही थी, दंपत्ति को पांच बच्चे भी हुए। दो बच्चों की मौत हो चुकी थी और दो बच्चे स्कूल में पढने के लिए जाते है जबकि एक बच्चा महज डेढ साल का है। ऐसे में साजिया घर से अचानक गायब हो गई। उसे हर तरफ ढूंढा गया लेकिन साजिया का कुछ पता नही चला।

परिवार के लोगो के पांव तले जमीन तब खिसक गई जब अब्बास की भतीजी के हाथ वह चिटठी लगी जिस पर साजिया ने अब्बास को तीन तलाक का हवाला देकर घर से जाने की बात लिखी थी। जांच में पता चला कि साजिया पड़ोस में रहने वाले अपने भांजे के संग भागी है।


साजिया से फोन पर संपर्क किया तो उसने साफ-साफ कहा कि तीन तलाक का मतलब तलाक होता है। इसके बाद अब्बास सकते में आ गया।


मौलाना और उनका कानून इस तलाक को वैध नही मान रहा। अब्बास भी इस तलाक को जायज नहीं मान रहा है। इन सब बातों से बेपरवाह साजिया उत्तर प्रदेश में अपने भांजे के साथ रह रही है।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष