script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

मेरठ में भाई-बहन का रिश्ता तार-तार, सगी बहन से चार साल तक करते रहे रेप

Oct 18, 2018, 4:10 PM IST

मेरठ-उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप सकते में आ जाएंगे। यहां पर दो भाइयों ने ऐसी हरकत की है जिससे इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इन दोनों सगे भाइयों ने चार साल तक अपनी ही सगी बहन के साथ रेप किया। इतना ही नहीं बहन के विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी देते रहे। पीड़िता ने चालाकी से किसी तरह आरोपी भाइयों की करतूत मोबाइल में कैद कर ली और मदद के लिए एक एनजीओ के पास पहुंची। फिर संस्था वालों के माध्यम से एसपी सिटी के यहां इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची। मामला सुनते ही पुलिस ने तत्काल दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि उसकी इच्छा है कि उसके दोनों गुनहगार भाइयों को फांसी की सजा हो ताकी इस तरह के लोगों को सबक मिल सके।