चॉकलेट चुराने के कारण दो सहेलियों में मारपीट, कॉलेज ने दोनों को दिखाया बाहर का रास्ता

By Team MyNation  |  First Published Jul 21, 2019, 3:44 PM IST

कानपुर में चॉकलेट चोरी के कारण दो सहेलियों में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। इसमें एक लड़की को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसकी वजह से मामला खुल गया। बाद में कॉलेज प्रशासन ने दोनों को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया है। 
 

कानपुर. गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की दो छात्राओं के बीच चॉकलेट खाने को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। छात्राओं ने एक दूसरे को लात घूंसे मारे और बाल और कान नोंच लिए। इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल में जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह से दोनों छात्राओं को अलग कराया गया। इस बीच एक छात्रा के पेट में गंभीर चोट आ गई और उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में दोनों छात्राओं को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया गया है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्राओं के बीच जमकर लात घूसे चले। दोनों छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। बताया जा रहा है कि, एक छात्रा ने सहेलियों के साथ अपनी क्लासमेट के रूम से चुपचाप चॉकलेट उठा ली, इसके बाद सभी ने मिलकर उसे खा लिया। जब छात्रा को पता चला तो वह उस छात्रा से भिड़ गई। इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

हॉस्टल के वार्डन और प्राचार्य को घटना की जानकारी तब हुई जब एक छात्रा की हालत बिगड़ी। उसे हैलट के इमरजेंसी में भर्ती कराया। प्राचार्य डॉक्टर आरती लाल चंदानी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रॉक्टोरियल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। प्रॉटोरियल की बैठक में दोनों छात्राओं के पैरेंट्स को भी बुलाया गया। प्राचार्य डॉ आरती लाल चंदानी के मुताबिक चॉकलेट को इतना बड़ा बवाल करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। दोनो छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है और उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

click me!