Team MyNation | Published: Dec 24, 2018, 3:03 PM IST
मथुरा—उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना बलदेव इलाके के नगला राधे में दो पक्षों में दीवार बनाने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया। दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। पथराव और फायरिंग का गांव में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। वीडियों में दिख रहा है कि दोनों पक्ष के लोग छत पर चढ़कर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं।