सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पुंछ में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

By Gursimran SinghFirst Published Sep 13, 2018, 12:03 PM IST
Highlights

सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोपोर के आरमपोरा इलाके में घेराबंदी की और तेलियान मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। 

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोपोर के आरमपोरा इलाके में घेराबंदी की और तेलियान मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकवादियों ने घर-घर तलाशी ले रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। 

सोपोर के एसएसपी जावेद इकबाल ने 'माय नेशन' को फोन पर बताया कि दोनों तरफ से पहले बुधवार रात और फिर बृहस्पतिवार सुबह फायरिंग हुई। सूत्रों ने  'माय नेशन' को बताया कि रात में कुछ देर हुई गोलीबारी बाद में थम गई। सुबह करीब 10 बजे आतंकियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। 

सोपोर में मारे गए दोनो आतंकी विदेशी थे। जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों की  पहचान पाकिस्तान निवासी अली उर्फ अतहर और जिया-उर-रहमान के तौर पर हुई है। अली सोपोर में हुए आईईडी धमाके का मास्टरमाइंड था। इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। 

उधर, पुंछ में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 23 साल का उमीर यूसुफ पाकिस्तान के कब्जे वाले पुंछ के हजीरा तहसील के नरवाल गांव का रहने वाला है। उसके पास से पीओके की मुद्रा, दो आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। 

click me!