सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार देर रात से आतंकियों को तुज्जर गांव में घेर रखा था। अंधेरा गहराने पर दोनों ओर से हुी फायरिंग थम गई। मंगलवार सुबह 10:00 बजे फिर से शुरू हुई फायरिंग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।
'माय नेशन' को मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार देर रात से आतंकियों को तुज्जर गांव में घेर रखा था। अंधेरा गहराने पर दोनों ओर से हुी फायरिंग थम गई। मंगलवार सुबह 10:00 बजे फिर से शुरू हुई फायरिंग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है।
'माय नेशन' से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि दो आतंकी मारे गए हैं। हालांकि उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।
बता दें कि देर शाम से भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने सोपोर जिले के नऊपुरा इलाके में कॉर्डन ऑपरेशन चलाया था, जिसमें तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।