मुंबई क्या महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली उद्धव ठाकरे सरकार फेल हो गई है। क्योंकि जहां महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र सरकार लोगों को एक ही अफवाह पर घरों से बाहर निकलने से नहीं रोक पा रही है। महाराष्ट्र में एक ही दिन में दो सौ मामले दर्ज किए हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों के चलने की अफवाह के बाद मुंबई के बांद्रा स्टेशन के पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि ऐसी अफवाह है कि बांद्रा स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही थीं। लिहाजा हजारों की संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए ताकि अपने अपने मूल स्थानों को जा सके। लिहाजा बात साफ है कि महाराष्ट्र सरकार लोगों को ये भरोसा दिलाने में नाकामयाब रही कि इस तरह का कोई भी ऐलान किया गया है।
भीड़ में अधिकांश भीड़ प्रवासी श्रमिकों की थी जो अपने अपने घरों में जाना चाहते थे। बांद्रा स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण रही और पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। हालांकि इसी बीच राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर इसके लिए आरोप लगाए।
वहीं महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में मंगलवार को ही राज्य में नए 204 मामले दर्ज किए गए है और मुंबई में 11 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 111 हो गई जबकि राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 2684 हो गई। हालांकि राज्य में पहले से ही लॉकडाउन को पहले से ही तीस अ्प्रैल तक बढ़ा दिया गया है। क्योंकि सीएम ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि राज्य के हालत अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा खराब हैंं। लिहाजा इसे बढ़ाया जाना चाहिए।