तिनसुकिया घटना के लिए टीएमसी जिम्मेदारः उल्फा

Team MyNation  | Updated: Nov 3, 2018, 9:26 PM IST

उग्रवादी संगठन उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया ने असम के तिनसुकिया जिले में पांच लोगों की हत्या के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, हम बंगाली लोगों के खिलाफ नहीं हैं। कुछ नेताओं की ओर से भड़काऊ बयानबाजी की जाती है। जैसे टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कोई बयान दे दिया। इससे बंगालियों एवं असमिया लोगों के बीच गलतफहमी पैदा होती है। मैं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से अनुरोध करता हूं कि वह कोई ऐसा भड़काऊ बयान न दें जिससे बंगाली और असमिया लोगों के संबंध बिगड़ें।