59 साल के अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे। उनका पहले लंदन और न्यूयॉर्क में इलाज चला। 20 अक्टूबर को उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार सुबह करीब 2 बजे निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे, जिसका पिछले काफी वक्त से इलाज चल रहा था। 59 साल के अनंत कुमार का पहले लंदन और न्यू यॉर्क में इलाज चला और 20 अक्टूबर को ही उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार को उनकी पत्नी तेजस्वनी ने बताया था कि उन्हें कृत्रिम सांस दी जा रही है। इससे पहले, उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम हस्तियों ने अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पत्नी तेजस्वनी से बात कर अपनी संवेदना प्रकट की है।
अनंत कुमार के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्र ध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उधर, कर्नाटक सरकार ने तीन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सोमवार को सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी कर दी गई है।
Following the unfortunate demise of Union Minister Ananth Kumar, it has been decided that National Flag will fly at half mast throughout the country today and State funeral will be accorded: Ministry of Home Affairs https://t.co/elsq1TKu6D
— ANI (@ANI)राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। उनका जाना देश और विशेषकर कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ा झटका है। उनके परिवार, सहकर्मी और उनसे जुड़े अनगिनत लोगों के साथ मेरी संवेदना है।'
Sad to hear of the passing of Union minister and veteran parliamentarian Shri H.N. Ananth Kumar. This is a tragic loss to public life in our country and particularly for the people of Karnataka. My condolences to his family, colleagues and countless associates
— President of India (@rashtrapatibhvn)पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे सहकर्मी और दोस्त अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर मुझे काफी दुख हुआ। वह शानदार नेता थे, जिन्होंने युवा के रूप में राजनीति में कदम रखा और अबतक अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ लोगों की सेवा में लगे थे। उन्हें हमेशा उनके अच्छे काम के लिए याद किया जाएगा।'
Extremely saddened by the passing away of my valued colleague and friend, Shri Ananth Kumar Ji. He was a remarkable leader, who entered public life at a young age and went on to serve society with utmost diligence and compassion. He will always be remembered for his good work.
— Narendra Modi (@narendramodi)राजनाथ सिंह ने लिखा, 'अपने सीनियर साथी और दोस्त अनंत कुमार के ऐसे जाने से हैरान और दुखी हूं। लोगों के कल्याण के लिए उनका जुनून और लगन सराहनीय थी। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे मस्तिष्क में अनंत जी के साथ सरकार और संगठन में साथ काम करने की सभी यादें घूम रही हैं। ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। उनका जाना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान है। यह मेरे लिए भी व्यक्तिगत तौर पर बड़ी क्षति है।'
My mind is filled with memories of working with Anant Kumar ji in the government and party organisation. These memories will stay with me. His demise is a big loss for the BJP. It is also a personal loss for me.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh)रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'अंनत कुमार के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। उन्होंने लंबा वक्त बीजेपी को दिया। बेंगलुरु उनके दिल और दिमाग में बसता था। भगवान इस क्षति को सहने की शक्ति उनके परिवार को दे।'
Deep sense of grief on hearing that Shri is no more with us. Served all along. Bengaluru was in his head and heart, always. May God give his family the strength to bear with this loss.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman)कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
I’m sorry to hear about the passing of Union Minister, Shri Ananth Kumar ji, in Bengaluru, earlier this morning. My condolences to his family & friends. May his soul rest in peace. Om Shanti.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)जानकारी के मुताबिक, अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने करीबी दोस्त और कैबिनेट सहयोगी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने बेंगलुरू जा सकते हैं।