Feb 8, 2019, 2:03 PM IST
प्रयागराज-- तीर्थराज प्रयाग में आस्था के सबसे बडे़ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इस दौरान शुक्रवार को केंद्रीय सड़क एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भी प्रयाग पहुंचे हुए हैं। वह यहां कुंभ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इससे पहले आज ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कुंभ नगरी पहुंचे। उन्होंने यहां पत्नी के साथ अक्षयवट व सरस्वती कूप का दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने संतों का भी अशीर्वाद लिया। वे आज कुंभनगरी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां बनाए गए टेंट सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे।