dhananjay Rai | Published: Oct 11, 2018, 3:06 PM IST
वाराणसी—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर वाराणसी पुलिस एक अनोखी पहल की। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर जिले के सभी 15 शहरी थानों में लड़कियों को बतौर थानेदार तैनात किया गया। तैनात की गई लड़कियां सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक थानेदार की भूमिका में होंगी। संबंधित थाने के थानेदार उनके सहयोगी की भूमिका में होंगे शाम को यह पूरी डिटेल रिपोर्ट दिन भर के प्रयास की जानकारी एसएसपी को सौंपेंगी।