शादी समारोह में इन नियमों का पालन कर बुला सकते हैं अनलिमिटेड मेहमान, जानें क्या है नया नियम

By Team MyNationFirst Published Nov 2, 2020, 5:53 PM IST
Highlights

दिल्ली सरकार का कहना है कि शादी समारोह अब आप 200 या उससे ज़्यादा भी मेहमान बुला सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करा होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए पांच नियम बनाए हैं और जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में शादी के लिए नए नियमों के तहत कई तरह की छूट दी है। राज्य सरकार के फैसले के  तहत कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप शादी में ज्यादा मेहमानों को बुला सकते हैं।  हालांकिं कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले दिल्ली सरकार ने शादी समारोह अधिकतम 50 मेहमानों के शामिल होने की छूट दी थी। लेकिन सरकार के नए फैसले से शादी वाले घरों के साथ ही कारोबारी भी खुश हैं।

दिल्ली सरकार का कहना है कि शादी समारोह अब आप 200 या उससे ज़्यादा भी मेहमान बुला सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करा होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए पांच नियम बनाए हैं और जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा। हालांकिं इससे पहले राज्य सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी हुई थी। फिलहाल राज्य सरकार के इस फैसले से शादी वाले घरों के साथ ही कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक किसी बंद जगह पर समारोह होने की स्थिति में उसकी क्षमता के 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे और ये संख्या 2 सौ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही खुले एरिया में होने वाले समारोह में मेहमानों के शामिल होने की कोई अधिकतम संख्या नहीं होगी।

जानकारी के मुताबिक इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही शादियों की स्थिति हैं और दीवाली के बाद शादियों का एक बड़ा सहलग देवोत्थान शुरू हो जाएगा। हालांकि इस बार ज्यादा शादियां हैं क्योंकि कोरोना संकट के कारण पिछले छह महीने के दौरान ज्यादा शादियां नहीं हो सकी थी। क्योंकि कोरोना के बाद से लोगों का मिलना जुलना भी बंद हो गया था। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा दी गई राहत के बाद मैरिज होम, होटल-रेस्टोरेंट, कैटरिंग, किराना और ड्राइ फ्रूट बाज़ार, कपड़ा बाज़ार, फूल बाज़ार, इवेंट कंपनियां और आतिशबाजी वाले कारोबारी खुश हैं  और उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद उनका कारोबार बढ़ेगा।
 

click me!