देवबंद से गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध जैश ए मोहम्मद आतंकियों से पूछताछ

देवबंद से गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध जैश ए मोहम्मद आतंकियों से पूछताछ

Published : Feb 22, 2019, 03:55 PM IST

देवबंद के मोहल्ला खानकाह की नाज मंजिल से रात दो बजे एटीएस ने दो संदिग्ध कश्मीरी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के नाम शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक हैं।

देवबंद के मोहल्ला खानकाह की नाज मंजिल से रात दो बजे एटीएस ने दो संदिग्ध कश्मीरी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के नाम शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक हैं। इन दोनों के साथ ओडिशा के रहने वाले पांच और लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों को पूछताछ के लिए सहारनपुर पुलिस लाइन लाया गया है 

आज यूपी एटीएस ने ने देवबंद से जैश के संदिग्ध समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें से दो संदिग्ध आतंकी कश्मीर और पांच ओडिशा के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि शहनवाज तेली जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है जबकि आकिब अहमद कश्मीर के पुलवामा का निवासी है। 

यह दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य हैं और सहारनपुर में रहकर आतंकियों की भर्ती का काम कर रहे थे। यह देवबंद के छात्रों के बीच आतंकी विचारधारा का प्रसार कर रहे थे।

शहनवाज और आकिब खुद को छात्र बताकर देवबंद के विद्यार्थियों के बीच घुलने मिलने की कोशिश करते थे। दोस्ती करने के बाद यह दोनो छात्रों को गुमराह करके उन्हें जैश ए मोहम्मद में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे।   

पुलिस ने जानकारी दी है कि इन दोनों के बारे में एक जागरुक छात्र ने सूचना दी। जिसे इन दोनों ने आतंकी बनाने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों के जरिए इन दोनों पर नजर रखी। इनकी गतिविधियां संदेहास्पद पाए जाने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

इन दोनों के पास से एक एक पिस्तौल, तीस जिंदा कारतूस बरामद हुई है। इन दोनों का फोन भी जब्त कर लिया गया है। जिसमें जेहादी चैट, वीडियो और फोटोग्राफ हैं। इसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। 

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लोग कब कश्मीर से आकर यहां आए। स्थानीय स्तर पर इन दोनों का सहयोगी कौन है और क्या यह दोनों अब तक किसी को आतंकी बना पाने में सफल हुए हैं या नहीं। 

पुलिस यह भी जानना चाहती है कि इनके पास पैसा कहां से आता है और यह लोग किस तरह की आतंकी साजिश की योजना बना रहे थे। 

पुलिस इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ में एटीएस कोर्ट में प्रस्तुत करना चाहती है। 
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष