सहारनपुर में कड़ी चौकसी के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू

Team MyNation  | Published: Feb 7, 2019, 2:06 PM IST

सहारनपुर—यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरु गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इसी के तहत सहारनपुर में 91 केंद्रों पर परीक्षा शुरु हो गई है। सहारनपुर में 69000 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इसके लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 91 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की परीक्षा केंद्रों पर होगी तैनाती की गई है। नकल रोकने के लिए 6 सचल दस्ते भी बनाए गए हैं। परीक्षा में 4600 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर लगाए गएं हैं। नकल कराने पर केंद्र व्यस्थापकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।