राम मंदिर मामले पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

By Team MyNationFirst Published Jan 26, 2019, 8:03 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के मसले पर जनता का धैर्य खत्म हो रहा है।  उनका कहना था कि यह मामला हमें सौंप देना चाहिए हम इसे चौबीस घंटे में सुलझा लेंगे। 
 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि अगर सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर  विवाद पर जल्द फैसला सुनाने में असमर्थ है तो कोर्ट को यह मामला हमें सौंप देना चाहिए। हम इस मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लेगें।

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में आनेवाले लोकसभा चुनाव में 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

उनसे प्रश्न पूछा गया कि आप राम मंदिर का मसला कैसे सुलझाएंगे तो योगी आदित्यनाथ ने कहा- “पहले कोर्ट को इस मुद्दे को हमें सौंपने दीजिए।”

उन्होंने कहा- “मैं कोर्ट से यह अपील करता हूं कि इसे जल्द से जल्द निपटा दे। 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सिर्फ जमीन के बंटवारे पर ही अपना फैसला नहीं सुनाया था बल्कि यह भी माना था कि बाबरी ढांचा को हिन्दू मंदिर या स्मारक को तोड़ने के बाद उसका निर्माण किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यही बात सामने आयी।”

उन्होंने आगे कहा- “बेवजह मालिकाना हक के चलते अयोध्या विवाद को लंबा खींचा जा रहा है। हम सुप्रीम कोर्ट से यह अपील करते हैं कि वह लाखों जनता की संतुष्टि के लिए जल्द से जल्द इस पर अपना फैसला दें ताकि हम जनता के विश्वास का प्रतीक बन सकें। लेकिन अगर बेवजह की देरी होती है तो जनता का विश्वास खो जाएगा।”

click me!