बुलंदशहर में यूपी पुलिस ने की फौजी की पत्नी से दरिंदगी

Dec 7, 2018, 7:14 PM IST

बुलंदशहर में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का आरोप जीतू नाम के एक फौजी पर लगाया है। जिसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में है। उसे पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस की दो अलग अलग टीमें जीतू की गिरफ्तार करने के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हो गई हैं। 

उधर जीतू की मां ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस उसके घर में घुसी और बुरी तरह तोड़ फोड़ मचाई। पुलिसवालों ने उनकी ऑल्टो गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। यहां तक कि जीतू की पत्नी से भी मारपीट की। जिससे उसकी एक बाजू टूट गई और कान का पर्दा फट गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर का टीवी और फ्रिज सहित सारा सामान तोड़ डाला।  
जीतू फौजी की मां का नाम रतन कौर है। उन्होंने बताया है कि जीतू की पत्नी को बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस उठाकर ले भी गई है और अज्ञात जगह पर रखा  हुआ है। 
यूपी पुलिस की यह कार्रवाई क्या मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है। 

जीतू फौजी की पत्नी से पुलिस ने मारपीट की। जिससे उसकी एक बाजू टूट गई और कान का पर्दा फट गया। जीतू की पत्नी को बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस उठाकर ले भी गई है और अज्ञात जगह पर रखा  हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर का टीवी और फ्रिज सहित सारा सामान तोड़ डाला।