Siddhartha Rai | Updated: Sep 19, 2018, 9:25 AM IST
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सवर्ण जातियों में से गरीबों को नौकरियों में आरक्षण देने पर काम कर रही है। 'माय नेशन' ने दो दिन पहले ही यह एक्सक्लूसिव खबर ब्रेक की। क्या मोदी का यह चुनावी दांव उनका आने वाले लोकसभा चुनाव में मास्टरस्ट्रोक हो सकता है। 'माय नेशन' के संवाददाता सिद्धार्थ राय के साथ इस मामले का विश्लेषण किया 'जन की बात' के प्रदीप भंडारी ने।