mynation_hindi

यूपीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार की जमानत याचिका फिर नामंजूर

Published : Jul 12, 2019, 07:07 PM IST
यूपीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार की जमानत याचिका फिर नामंजूर

सार

अंजूलता कटियार इन दिनों में वाराणसी जेल में निरुद्ध हैं। इससे पहले उनकी जमानत याचिका पर 29 जून को सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने यूपी सरकार द्वारा कोई जवाब न दाखिल करने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि, यह एक गंभीर मामला है और इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  

प्रयागराज. यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक रहीं अंजूलता कटियार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अजीत सिंह की बेंच ने शुक्रवार को अर्जी खारिज कर दी। साथ ही 13 दिन के लिए सुनवाई भी टाल दी गई। एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 के दो विषयों के पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ ने 30 मई को कटियार को गिरफ्तार किया था।

अंजूलता कटियार इन दिनों में वाराणसी जेल में निरुद्ध हैं। इससे पहले उनकी जमानत याचिका पर 29 जून को सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने यूपी सरकार द्वारा कोई जवाब न दाखिल करने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि, यह एक गंभीर मामला है और इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

छह जून को वाराणसी कोर्ट ने खारिज की थी अर्जी
अंजूलता कटियार कुछ दिनों पहले तक यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक थीं। उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक कर दिया था। एसटीएफ और वाराणसी पुलिस ने जांच के बाद महीने भर पहले उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वाराणसी कोर्ट ने 6 जून को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। गिरफ्तार होने के बाद अंजूलता को सस्पेंड कर दिया गया और उनकी जगह दूसरे अफसर की नियुक्ति कर दी गई।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण