UP News: बरेली में पत्नी ने तमंचे से गोली मारकर की पति की हत्या, बताई ये वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 06, 2024, 03:12 PM IST
UP News: बरेली में पत्नी ने तमंचे से गोली मारकर की पति की हत्या, बताई ये वजह

सार

नरेंद्र के 17 साल के बेटे निशांत ने बताया कि रात में उसने पापा के कमरे में फायरिंग की आवाज सुनी तो वह उठकर वहां गया था। मां पूनम ने उसे यह कहकर अपने कमरे में सोने के लिए भेज दिया कि पापा को चक्कर आ गया था। निशांत को शक हुआ तो उसने अपने दादा व अन्य घरवालों के सूचना दी।

बरेली। यूपी के बरेली जिले के मिर्जापुर गांव में 6 मार्च को सुबह एक युवक की लाश उसके घर पर मिली। हरुनगला स्थित घर पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि व्यक्ति की हत्या की गई है। हत्या का आरोप परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही लगाया है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों का कहना है कि पत्नी ने तमंचे से पति के सीने में गोली मारी है।

सीए आफिस में काम करता था नरेंद्र
जिले के भुता थानांतर्गत मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार (40) पुत्र राम कृष्ण थाना बारादरी के हरूनगला सरस्वती विद्या मंदिर के पास रहता था। वह पवन विहार कालोनी में एक सीए के ऑफिस में जॉब करता था। घर में पत्नी और दो बेटों के साथ नरेंद्र रहता था। बीती रात नरेंद्र का अपनी पत्नी पूनम कुमारी से विवाद हो गया। झगड़े के दौरान ही पूनम ने तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात में किसी को जानकारी ही नहीं हुई। जब घर के अन्य सदस्यों को पता चला तब पुलिस को खबर दी गई। उसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में 
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूनम ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। जिससे वह तंग आ गई थी। उसकी जिंदगी नर्क बन गई थी। दूसरी तरफ मृतक के पिता ने बहू का चाल  चलन ठीक न होने का आरोप लगाया है। घरवालों ने बताया कि पैसे को लेकर पति पत्नी में काफी दनों से झगड़ा होता आ रहा था। 

बेटे से मां बोली कि चक्कर आने की वजह से गिर गए है पापा
नरेंद्र के 17 साल के बेटे निशांत ने बताया कि रात में दो बजे के करीब उसने पापा के कमरे में फायरिंग की आवाज सुनी तो वह उठकर वहां गया था। मां पूनम ने उसे यह कहकर अपने कमरे में सोने के लिए भेज दिया कि पापा को चक्कर आ गया था। जिससे गिर गए हैं। जब बेटे ने पूछा कि पापा के शरीर से खून क्यो निकल रहा है तो उसने कहा कि चोट लग गई है। निशांत को शक हुआ तो उसने अपने दादा व अन्य घरवालों के सूचना दी।

जहां नरेंद्र के सीने पर हथेली लगाकर बैठी थी पूनम
निशांत की सूचना पर घरवाले पहुंचे तो देखा कि पूनम नरेंद्र की लाश के पास बैठी है और अपनी हथेली उसके सीने पर लगाए हुए है। मृतक के पिता ने अवैध संबंध में बेटे नरेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पिता की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पत्नी पूनम को  पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। पुलिस के अनुसार पूनम ने झगड़े के दौरान तमंचे से गोली मारने की बात स्वीकार की है। तमंचा कहां से आया, अभी इसकी जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें....

UP News: कांग्रेस के गढ़ में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर, इंदिरा, राहुल संग आजाद की भी तस्वीरें, रखी ये मांग

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली