क्या सैयदराजा के विधायक पर भाजपा सदस्यता अभियान का ज्यादा दबाव है? स्कूली बच्चों को बना दिया पार्टी कार्यकर्ता

Published : Jul 18, 2019, 05:06 PM IST
क्या सैयदराजा के विधायक पर भाजपा सदस्यता अभियान का ज्यादा दबाव है? स्कूली बच्चों को बना दिया पार्टी कार्यकर्ता

सार

उत्तर प्रदेश के सैयदराजा इलाके के विधायक सुशील सिंह पिछले दिनों एक स्कूल में बच्चों को भाजपा का मफलर पहनाकर पार्टी में शामिल कराते हुए देखे गए। लेकिन बाद में जब किसी जानकार ने उन्हें बताया कि यह गलत है, तो वह पूरे घटनाक्रम से ही मुकरने लगे।  लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे उन्होंने कॉलेज में घुसकर बच्चों को पार्टी की सदस्यता दिलाई, कमल छाप मफलर भी पहनाया और साथ में फोटोग्राफी कराई। 

चंदौली. सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह का सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में वह एक स्कूली बच्चों को भाजपा का सदस्य बनाते हुए देखे जा रहे हैं। लेकिन विधायक ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। 
लेकिन इस घटना की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें विधायक बच्चों को भाजपा का मफलर पहनाते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं बच्चे पैर छूकर उनका बकायदा आशीर्वाद भी लेते हुए दिखे। 

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सुशील सिंह पुस्तकालय बनवाने की बात कहकर मूल मुद्दा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि बच्चों के पुस्तकालय की डिमांड थी। जिसके लिए वह मुझसे मिलना चाहते थे और मैं वहां गया हुआ था। लेकिन वीडियो में सब सुना जा सकता है कि कैसे बीजेपी विधायक बच्चो से पूछ रहे हैं और कौन सदस्य बनना चाहता है कोई छूटा तो नहीं। विधायक पर यह भी आरोप है  कि उन्होंने स्कूल टाइम के दौरान बच्चों को सदस्यता दिलाई।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले में इस कॉलेज के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि इस मामले में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्या विद्यालय चलने के दौरान ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था । लेकिन बिना प्रधानाध्यापक के स्पष्टीकरण और जांच की रिपोर्ट आए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीजेपी विधायक को क्लीन चिट जरुर दे दिया | 


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली