Holi से पहले योगी सरकार ने दी Good News, 1.75cr महिलाओं को मिलेगा सीधा फायदा

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 9, 2024, 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार होली के त्यौहार से पहले प्रदेश की 1.75 करोड़ महिलाओं को फ्री योजना का उपहार देने जा रही है। सरकार का कहना है कि इससे गरीब महिलाओं को सीधा फायदा होगा। उन्हें त्यौहार मनाने में सहूलियत मिमलेगी।

लखनऊ। रंगों के पर्व होली से पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गरीब महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। सीएम योगी के इस कदम से प्रदेश की 1.75 करोड़ महिलाओं और उनके परिवार को सीधा फायदा होगा। 

नवंबर 2023 से शुरू है महिलाओं के लिए योजना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि होली के त्यौहार से पहले प्रदेश की 1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को एक एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा। रंगो के त्यौहार पर गरीब महिलाओं के लिए यह किसी उपहार से कम नहीं है। इससे पहले सीएम योगी ने दीपावली के अवसर पर एक एक एलपीजी सिलेंडर फ्री में दिया था। 

पहली बार दीपावली में दिया था इन महिलाओं को गिफ्ट
प्रदेश की योगी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने की घोषणा पहल ही की थी। उसी के तहत पहला एलपीजी सिलेंडर दीपावली पर और अब दूसरा होली के अवसर पर दिया जा रहा है। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक यूपी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत करीब 1.75 करोड़ लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन है। जिनको 2 निःशुल्क सिलेंडर रिफिल मिलेगा। योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसके लिए 2312 करोड़ रुपए के बजट तय किया है।

फ्री योजना के तहत अब तक 1.31 करोड़ सिलेंडर की हुई डिलिवरी
योजना में प्रथम चरण में दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर का वितरण 01 नवंबर 2023 से शुरू हुआ। 15 फरवरी 2024 तक में कुल 80.30 लाख महिला लाभार्थियों को रिफिल एलपीजी सिलेंडर की डिलेवरी की गई। दूसरा चरण होली से पहले शुरू हो गया। फ्री एलपीजी सिलेंडर वितरण योजना के तहत अब तक 131.17 लाख फ्री रिफिल सिंलेडर की डिलेवरी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था। जसके बाद लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी की रकम भेजी जा चुकी है। 01 जनवरी 2024 से अब तक लगभग 50.87 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें....
देश के 11 लाख बैंक कर्मियों के लिए Good News: 5 दिन काम-17% सैलरी इंक्रीमेंट, लेकिन बढ़ जाएगा वर्किंग आवर

click me!