हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली दबोचा, अब बेटे की बारी

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 24, 2024, 9:08 PM IST
Highlights

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 08 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था।

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 08 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था। उत्तराखंड पुलिस ने इस घटना में अब्दुल मलिक एवं उसकी पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था। हिंसा के बाद से उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया जा चुका है।

अवैध कब्जा खाली कराने गई सरकारी टीम पर हुआ था हमला
08 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस प्रशासनिक टीम पर जानलेवा हमला हुआ था। बवाल में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 325 से ज्यादा पुलिसकर्मी और निगम कर्मी घायल हुए थे। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दिया था। पुलिस की जीप, जेसीबी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी दोपहिया समेत 100 से अधिक वाहन जला दिए गए थे। आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी हालात बिगड़ते ही जा रहे थे। अंततः पुलिस टीम और अधिकारी वहा से भाग खड़े हुए थे। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दे दिया था। पिता-पुत्र समेत छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। 


हिंसा में करोड़ों की सार्वजनिक व निजी संपत्तियों की हुई थी क्षति
इस हिंसा में करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्ति की क्षति हुई थी। हिंसा थमने के बाद से पुलिस लगातार उपद्रवियों की गिरफ्तारी में जुटी है। इस हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद फरार चल रहे थे। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके बेटे मोईद की तलाश में जुट गई है।


सहायक नगर आयुक्त ने दर्ज कराई थी एफआईआर 
अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन सब पर
सरकारी जमीन हड़पने, मरे व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, न्यायालय में मरे व्यक्ति के नाम से रिट डालने के चार्ज है। उन सब पर धोखाधड़ी, आईपीसी 417 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपियों के जारी हुए थे पोस्टर
नैनीताल पुलिस ने 16 फरवरी को अब्दुल मलिक समेत नौ लोगों के पोस्टर जारी किए थे। एसएसपी ने फरार आरोपियों के पोस्टर हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराए थे।

ये भी पढें...
बागपत में प्रेमी ने प्रेमिका के दो मासूम बेटो को अगवा कर मार डाला, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

click me!