mynation_hindi

रॉबर्ट वाड्रा ने दी कांग्रेस अध्यक्ष को जीत बधाई, कहा कांग्रेस के पक्ष में हवा बह रही है

Published : Dec 12, 2018, 11:08 AM IST
रॉबर्ट वाड्रा ने दी कांग्रेस अध्यक्ष को जीत बधाई, कहा कांग्रेस के पक्ष में हवा बह रही है

सार

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि जनता ने राहुल को समझ लिया है और देश में परिवर्तन आ रहा है। बाड्रा ने कहा कि मैं राहुल के लिए बहुत खुश हूं। लोगों ने उन्हें समझा है। एक बदलाव आ रहा है। हम 2019 में बड़े पैमाने पर वापस आ रहे हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दो राज्यों में सरकार बना रही है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उद्योगपति राबर्ट बाड्रा ने तीन राज्यों में जीत के लिए अपने साले और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है। बाड्रा ने कहा कि हर कोई खुश है और 2019 में वापस आ रहे हैं और आगे बढ़ेगे। बाड्रा ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में बयार बह रही है।

वाड्रा ने तीन राज्‍यों में कांग्रेस की बेतरीन जीत पर राहुल गांधी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि जनता ने राहुल को समझ लिया है और देश में परिवर्तन आ रहा है। बाड्रा ने कहा कि मैं राहुल के लिए बहुत खुश हूं। लोगों ने उन्हें समझा है। एक बदलाव आ रहा है। हम 2019 में बड़े पैमाने पर वापस आ रहे हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दो राज्यों में सरकार बना रही है। 

जबकि मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दावे कर रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार बन रही है। जबकि मध्य प्रदेश पर नजर राज्यपाल के ऊपर है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बस दो कदम दूर है। कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए का पलड़ा भारी है।

कुछ दिन पहले ही बाड्रा के सहयोगियों के घरों में सीबीआई के छापे पड़े थे। जिसको लेकर कांग्रेस और बाड्रा ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकारी एजेंसियों को दुरुपयोग अपने फायदे के लिए कर रही है। हालांकि भाजपा ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे