mynation_hindi

बंदूक की नोक पर IIT BHU की छात्रा के कपड़े उतरवाने आरोपी गिरफ्तार, दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा

Anshika Tiwari |  
Published : Dec 31, 2023, 02:27 PM ISTUpdated : Dec 31, 2023, 02:30 PM IST
बंदूक की नोक पर IIT BHU की छात्रा के कपड़े उतरवाने आरोपी गिरफ्तार, दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा

सार

Varanasi iit bhu case latest news: वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू कैंपस मामले में बंदूक की नोक पर कैंपस में छात्रा से अश्लीलता करने के मामले में पुलिस ने दो महीने बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अभियुक्तों के पास से बुलेट बाइक भी बरामद की गई है। 

नेशनल डेस्क। वाराणसी स्थित आईआईटी BHU में तकरीबन दो महीने पहले हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। घटना के लगभग 60 दिनों बाद पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। बता दें, कैंपस में देर रात बुलेट से आए तीन लड़कों ने बंदूक की दम पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। आरोपियों में इतना दुस्साहस था की उन्होंने इस घिनौन कृत्य का वीडियो भी बनाया। वारदात के बाद छात्रों में आक्रोश और आरोपियों को अरेस्ट की करने की मांग को लेकर कई दिनों तक विरोध-प्रदर्शन हुआ था। 

वाराणसी के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पकड़े गए तीनों आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय,अभिषेक चौहान और सक्षम पटले हैं।  घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। तीनों को शहर से ही अरेस्ट किया गया है। 

क्या था पूरा मामला ?

गौरतलब है, बीते 2 नवंबर को आईआईटी द्वितीय ईयर री छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से करीब डेढ़ बजे वॉक पर निकली थी। रास्ते में उसे एक साथी मिल गया। जिसके साथ वह बात करते-करते आगे बढ़ी की बुलेट सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और छात्र-छात्रा को अलग कर उसका यौन उत्पीड़न किया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने न केवल उस धमकाया बल्कि उसे कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाया और नंबर ले लिया। जिसके बाद छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने लंका थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरी किया था। पुलिस ने धारा 506,66 आईटी एक्ट, सामूहिक दुष्कर्म (IPC 376-D) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस के साथ छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज हो चुका है। 

ये भी पढ़ें- 'किया Kiss, उतरवाए कपड़े' IIT-BHU में छात्रा के साथ अश्लीलता

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण