वीरप्पन की बेटी ने थामा भाजपा का दामन, तमिनलाडू में करेंगी राजनीति

By Team MyNation  |  First Published Feb 24, 2020, 11:57 AM IST

वीरप्पन की बेटी विद्या रानी कृष्णगिरि में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में दामन थामा। विद्या रानी के साथ राज्य के विपक्षी दल पीएमके समेत कई राजनैतिक दलों के 1,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली। तमिलनाडू में भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत कर रही है। अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चंदन के तस्कर वीरप्पन की बेटी को भाजपा में शामिल किया है। कुछ साल पहले एनकाउंटर में वीरप्पन को पुलिस ने मार गिराया था। वीरप्पन का अभी भी तमिलनाडू और कर्नाटक में प्रभाव माना जाता है।

वीरप्पन की बेटी विद्या रानी कृष्णगिरि में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में दामन थामा। विद्या रानी के साथ राज्य के विपक्षी दल पीएमके समेत कई राजनैतिक दलों के 1,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वीरप्पन की बेटी को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पी मुरलीधर राव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। विद्या ने अन्य दलों की तुलना में भाजपा में शामिल पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित हैं और इससे उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

विद्या ने बताया कि दो साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करने के लिए कहा था। लेकिन वह दो साल के बाद इस पर विचार कर रही हैं। विद्या का कहना है कि वह शिक्षा के माध्यम से लोगों का उत्थान करना चाहती हैं, चाहे उनकी जाति और धर्म कुछ भी हो। वह पिछले एक साल से कृष्णागिरि में एक ट्यूशन सेंटर चला रही हैं, ताकि छात्रों को जीवन के सभी क्षेत्रों से सहायता मिल सके।

click me!