पूर्वी मिदनापुर में अमित शाह की रैली के दौरान तोड़फोड़, भाजपा ने टीएमसी पर लगाया आरोप

By Team MyNation  |  First Published Jan 29, 2019, 6:58 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूर्वी मिदनापुर में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल का क्या हुआ? शोनार बांग्ला कहां गया? भारत में बंगाली आज भी इसे देख रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पूर्वी मिदनापुर में रैली के दौरान मैदान के बाहर खड़ी बसों और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर ये तोड़फोड़ की गई है। भाजपा के मुताबिक, पुलिस के सामने तोड़फोड़ की गई लेकिन वह चुप्पी साधे रही। 

West Bengal: Vehicles parked near Amit Shah's rally venue in East Midnapore, vandalized. BJP's Rahul Sinha has alleged that TMC is behind the attack. pic.twitter.com/N5lVGHjNT3

— ANI (@ANI)

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने इस बारे में कहा, 'हमारी शक्ति देखकर टीएमसी डर गई है, इसीलिए हिंसा कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब कुछ पुलिस के सामने हुआ।' राहुल सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि हमला करने वालों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इस बीच, सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बसों के शीशे तोड़े गए हैं और कुछ मोटरसाइकलों को आग लगा दी गई है। 

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूर्वी मिदनापुर में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल का क्या हुआ? शोनार बांग्ला (मेरा सोने का बंगाल या मेरा सोने जैसा बंगाल) कहां गया? भारत में बंगाली आज भी इसे देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बंगाल की ओर देख रहे हैं। शाह ने कहा कि इस राष्ट्र के लिए एक बार फिर मोदी जी को पीएम बनाने के लिए चुनाव हो सकता है। लेकिन बंगाल के लिए चुनाव 'शोनार बांग्ला' बनाना है। 

Amit Shah in East Midnapore: What happened to Bengal?Where did 'Shonar Bangla' go?Bengalis in India are looking for it today. All are looking at Bengal...For this nation, it might be an election to make Modi ji PM once again but for Bengal, the election is to make 'Shonar Bangla' pic.twitter.com/9rHfsSIMJw

— ANI (@ANI)

शाह ने कहा, 'बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। हम नहीं चाहते थे कि आपको यहां आना पड़े। हम आपके पास आना चाहते थे। भाजपा के कार्यकर्ता रथ लेकर आपके पास आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया। लेकिन मैं ममता बनर्जी को कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो, हमें जितना रोकना चाहोगी, हम रुकेंगे नहीं। भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल का संदेश देंगे। हम किसी से डरते नहीं हैं। भाजपा बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना करने के बाद ही दम लेगी।' 

click me!