Oct 23, 2018, 3:58 PM IST
हरियाणा के फतेहाबाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बना सोशल साइट पर पोस्ट कर दी। इस पोस्ट के बाद उसने जहर खा ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मृतक ने चार लोगों के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध होने के आरोप लगाए है। उसने यह भी कहा कि ये चारों उसे मारना चाहते थे। जिससे वह काफी दिनों से परेशान था। पुलिस ने शख्स द्वारा अपलोड की गई वीडियो के आधार पर उसकी पत्नी सहित उसके चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।