3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की खरीद में घोटाले के मामले में गिरफ्तार दीपक तलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 फरवरी तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा कि दीपक तलवार का संबंध विजय माल्या से है। विजय माल्या के साथ दीपक तलवार की अक्सर बातचीत होती थी। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक आरोपी दीपक तलवार के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।
दुबई से लाए आरोपी दीपक तलवार से हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। दीपक तलवार का बेहद करीबी संबंध भारत से भागे हुए आरोपी कारोबारी विजय माल्या से भी रहा है। विजय माल्या के साथ दीपक तलवार की अक्सर बातचीत होती थी।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक आरोपी दीपक तलवार के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। ईडी की फोरेंसिक लैब के द्वारा उस मोबाइल के सभी डेटा को खंगाला जा रहा है।
कई डिलीट किए गए डेटा को भी फिर से जुटाने में ईडी की टीम लगी हुई है। ईडी के एक विशेष सूत्रों के मुताबिक दीपक तलवार से कई बड़े राज का खुलासा जल्द हो सकता है ।
प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक तलवार में जांच में सहयोग नही करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इनकी फिर से रिमांड की जरूरत है। लिहाजा 7 दिन की ओर रिमांड पर भेज दिया जाए।
इसके अलावा आदित्य तलवार के खिलाफ भी 11फरवरी के लिए समन जारी किया गया है। जो कि फिलहाल विदेश में है।
इस मामले में यासमीन कपूर से भी पूछताछ की जाएगी। वह भी इस मामले में आरोपी है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लंबित है।
ईडी यासमीन और दीपक तलवार को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। वही तलवार के वकील ने रिमांड का विरोध किया।
वकील का कहना था कि आदित्य तलवार एनआरआई है जो 1998 से है। वह दीपक तलवार के बेटे है। तलवार के वकील ने कस्टोडियल इंट्रोगेशन का विरोध करते हुए कहा कि इसकी क्या जरूरत है।
तलवार के वकील ने कहा दीपक तलवार को हृदय रोग है। लिहाजा कोर्ट ईडी को जांच कराने के लिए आदेश दे। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी के वकील को कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ से जांच कराने का आदेश दे दिया गया है।
इससे पहले कोर्ट ने दीपक तलवार को 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था। जिसकी अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
बतादें कि 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद सरकार को दो और कामयाबियां मिली है।
इस घोटाले में दो और आरोपियों राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को यूएई से भारत प्रत्यर्पण कर लाया गया था।
बतादें कि राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन के मामले में वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिये 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी व सीबीआई की वांछित सूची में है।
तलवार पर आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी और उनके एनजीओ से एम्बुलेंस और अन्य सामान के लिए मिली 90.72 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की कथित हेराफेरी के लिए एफसीआरए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आयकर विभाग ने भी उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है। ईडी ने दुबई के पास जुमरेह निवासी राजीव सक्सेना को मामले में कई बार समन भेजा था।
उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना को जुलाई 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था जो कि फिलहाल जमानत पर है।