Jan 21, 2019, 6:35 PM IST
विवेक ने यह मुकदमा इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उनपर आरोप लगाए गए थे कि वह केमैन द्वीप पर कथित रुप से हेज फंड(निवेश निधि) का कारोबार चलाते है।
विवेक डोभाल का कहना है कि ‘उन्होंने इसलिए यह केस इसलिए दर्ज कराया है क्योंकि उनके पिता से राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई’।
विवेक ने जयराम रमेश को चुनौती दी है कि वह नेशनल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस करने के लिए तैयार हैं। वह कांग्रेस नेता के आरोप लगाकर भागने की प्रवृत्ति का पर्दाफाश करना चाहते हैं।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब जनवरी 16 2019 को कारवां मैगजीन में एक आलेख छपा जिसका शीर्षक था ‘द डी कंपनीज’। इस आर्टिकल को लेकर जयराम रमेश ने एक प्रेस कांफ्रेन्स भी की।
इस आर्टिकल में इस बात की ओर इशारा किया गया था कि हेज फंड(निवेश निधि) का इस्तेमाल काले धन को खपाने और शोधन करने के लिए किया जा रहा था।
यह भी पढ़िए-विवेक डोभाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में रखा अपना पक्ष