पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिये राज्य के 2100 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। नौ चरणों में होने वाला चुनाव शनिवार को शुरू हुआ। यह दलगत आधार पर नहीं हो रहा है।
श्रीनगर—जम्मू कश्मीर में प्रमुख दलों की तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर किए गए बहिष्कार के बीच दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिये राज्य के 2100 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। नौ चरणों में होने वाला चुनाव शनिवार को शुरू हुआ। यह दलगत आधार पर नहीं हो रहा है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और माकपा ने उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35 ए को चुनौती दिये जाने के कारण चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि समूचे राज्य में 2179 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। इसमें 828 मतदान केंद्र कश्मीर संभाग में और 1351 जम्मू संभाग में हैं।
Voting underway for second phase of Panchayat Polls in Jammu and Kashmir; visuals from a polling station in Udhampur's Tikri. pic.twitter.com/yYPYoSBSxX
— ANI (@ANI)उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 281 सरपंच और 1286 पंच की सीटों के लिये 4014 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस चरण में 90 सरपंच और 1069 पंच निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं।
कश्मीर में 490 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जबकि जम्मू संभाग में 111 मतदान केंद्रों को इस श्रेणी में रखा गया है। सरपंच सीटों के लिये तीन लाख 29 हजार 818 मतदाता और पंच सीटों के लिये दो लाख सात हजार 796 मतदाता हैं।
अधिकारियों ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।