नक्सलवाद पर लगाम के लिए रखनी होगी विदेशी धन पाने वाले एनजीओ पर नजर

Team Mynation  | Updated: Sep 9, 2018, 12:35 AM IST

'शहरी नक्सलवाद' पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में हुए एक सेमिनार में बोलते हुए 'माय नेशन' के एडीटर इन चीफ अभिजीत मजूमदार ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी फंडिंग से चलने वाले एनजीओ पर नजर रखने की जरूरत है। साथ ही चर्च से जुड़े एनजीओ की खास निगरानी करनी होगी। शहरी नक्सलियों ने पुराना तरीका अपनाया है। वे धर्म और जाति के आधार पर भारत को तोड़ना चाहते हैं। इनके प्रदर्शनों को विदेशी ताकतों का समर्थन हासिल होता है।