Nov 1, 2018, 2:18 PM IST
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कतर एयरवेज की दोहा जाने वाली फ्लाइट एयर इंडिया के एक वाटर टैंकर से टकरा गई। घटना बृहस्पतिवार अल सुबह 1.52 बजे हुए। उस समय विमान टैकऑफ की तैयारी में था। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई। विमान में 101 यात्री और चालक दल के 12 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद फ्लाइट में देरी हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआत जांच में सामने आया है कि वाटर टैंकर के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे। टैंकर के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है।